भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली टेक्नो पार्क

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा में किस स्थल पर नवनिर्मित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली टेक्नोपार्क के विस्तारित परिसर का उद्घाटन किया गया?
(a) रोहतक
(b) सोनीपत
(c) अंबाला
(d) गुरूग्राम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मानव संसाधन विकास एवं जल संसाधन तथा नदी विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने संयुक्त रूप से राजीव गांधी एजुकेशन` सिटी, सोनीपत में नवनिर्मित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली टेक्नो पार्क के विस्तारित परिसर (Extension Campus) का उद्घाटन किया।
  • इस परिसर की निर्माण लागत राशि लगभग 175 करोड़ रुपये है।
  • इस अवसर पर हरियाणा सरकार व भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • समझौता ज्ञापन के अंतर्गत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली हरियाणा के इंजीनियरिंग एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराएगा।
  • राज्य के शोधार्थियों को भी इस टेक्नो पार्क में शोध एवं अनुसंधान सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

संबंधित लिंक
https://www.collegedekho.com/news/iit-delhi-extension-campus-sonipat-13174/
http://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/iit-d-opens-extension-campus-in-sonipat/article23428678.ece
http://prharyana.gov.in/en/haryana-technical-education-department-today-signed-a-memorandum-of-understanding-mou-with-indian
http://visheshnews.in/union-minister-of-state-for-human-resource-development-mr-satyapal-singh-said-that-the-delhi-polices-crime-branch-is-investigating-the-issue-of-cbse-paper-leak/