एसबीआई की ‘जापान डेस्क’ का उद्घाटन

SBI opens ‘Japan Desk’ in New Delhi

प्रश्न-अभी हाल में ही एसबीआई ने जापानी निवेशकों की मदद के लिए ‘जापान डेस्क’ का प्रारंभ कहां किया?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2016 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली में जापानी निवेशकों की मदद के लिए ‘जापान डेस्क’ का शुभारंभ किया।
  • जापान डेस्क प्रारंभ करने का उद्देश्य भारत में निवेश के इच्छुक जापानी निवेशकों को भारत में निवेश करने में मदद करना है।
  • इसके माध्यम से निवेशकों को नियामक आवश्यकताओं एवं कर नियमों तथा आवश्यक विधिक प्राविधानों की जानकारी प्रदान की जायेगी।
  • निवेशकों को वो समस्त जानकारियां डेस्क के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेंगी जो कि भारत में निवेश या उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक है।
  • जापानी निवेशकों को भारत में संयुक्त उद्यम स्थापित करने एवं सही भागीदार चुनने में भी मदद प्रदान की जायेगी।
  • भारतीय उद्यमियों को जापानी निवेशकों के साथ भागीदारी के लिए आवश्यक सूचनाएं तथा सही भागीदार चुनने में मदद प्रदान की जाएगी।
  • बैंक भविष्य में एक ऐसी ही ‘जापान डेस्क’ चेन्नई में भी प्रारंभ करेगी जिससे निवेशकों को मदद प्राप्त हो सके।
  • बैंक का कोरिया से भी इसी प्रकार की डेस्क खोलने का आग्रह प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-launches-japan-desk/article8244277.ece
http://www.business-standard.com/article/news-ians/sbi-launches-japan-desk-to-aid-fdi-inflow-116021600478_1.html
http://asia.nikkei.com/Business/AC/Lender-sets-up-Japan-Desk-hoping-to-woo-investment