एसबीआई और एनआईआईएफ में समझौता

SBI inks MoU with NIIF to boost capital availability for infrastructure projects
प्रश्न-1 जुलाई, 2019 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं हेतु पूंजी की उपलब्धता के लिए राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना विकास कोष के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के दायरे में क्या शामिल नहीं है?
(a) इक्विटी निवेश
(b) परिसंपत्तियों का हस्तांतरण
(c) परियोजना वित्त पोषण
(d) अक्षय ऊर्जा सहायता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1 जुलाई, 2019 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं हेतु पूंजी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के साथ एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
  • इस समझौते के दायरे में इक्विटी निवेश, परियोजना वित्त पोषण, बॉन्ड फाइनेंसिंग, अक्षय ऊर्जा सहायता और परिचालन परिसंपत्तियों के लिए टेक-आउट फाइनेंस शामिल है।
  • इस पहल का उद्देश्य ऐसे समय में अंतर को भरने में सहायता प्रदान करना है, जब बुनियादी ढांचे हेतु इक्विटी और ऋण वित्तपोषण की उपलब्धता कम हो गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-inks-mou-with-niif-to-boost-capital-availability-for-infrastructure-projects/article28251568.ece

https://www.sbi.co.in/portal/documents/44978/108602582/NIIF-SBI+MoU+Final+Press+release.pdf/bdc44ec9-3ebd-4f7d-890b-57243f12ccf0