आईएनएस तरकश की विदेश यात्रा

INS TARKAS
प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना का युद्धपोत ‘आईएनएस तरकश’ ने किस देश की यात्रा की?
(a) मिस्र
(b) कतर
(c) ओमान
(d) इंडोनेशिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 जून से 1 जुलाई, 2019 के मध्य भारतीय नौसेना का युद्धपोत ‘आईएनएस तरकश’ ने मिस्र की यात्रा की।
  • 28 जून, 2019 को आईएनएस तरकश मिस्र के एलेक्जेंड्रिया बंदरगाह पर पहुंचा था।
  • आईएनएस तरकश की मिस्र यात्रा भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान की ‘विदेश में तैनाती कार्यक्रम’ के तहत यह तीन दिवसीय यात्रा थी।
  • आईएनएस तरकश की यात्रा के दौरान दोनों नौसेनाओं के मध्य सहयोग बढ़ाने के लिए व्यावसायिक वार्ता की गई।
  • दोनों नौसेनाओं के मध्य आपसी समझ को बढ़ाने और परस्पर संबंधों को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं सैन्य अधिकारियों से मुलाकात, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सर्वोत्तम अभ्यास प्रक्रियाओं के विषय में विचार-विमर्श जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • ध्यातव्य है कि आईएनएस तरकश की कमान कैप्टन सतीश वासुदेव के हाथों में है।
  • भारतीय नौसेना का यह आधुनिक युद्धपोत सेंसर एवं हथियारों से लैस है, जो तीनों प्रकार के खतरों से निपटने में सक्षम है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1576218

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=366654

https://www.businesstoday.in/pti-feed/indian-naval-ship-tarkash-reaches-egypt-for-overseas-deployment-prog/story/359912.html