एसकेके-दिल्ली पानीपत कॉरिडोर

Haryana Government Has Decided To Extend SKK- Delhi Panipat Corridor Of Regional Rapid Transit System(RRTS)
प्रश्न-6 जनवरी, 2020 को हरियाणा सरकार ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के सराय काले खान (एसकेके) दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर का विस्तार कहां तक करने का निर्णय किया?
(a) गन्नौर
(b) सभालखा
(c) करनाल
(d) गन्नौर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 जनवरी, 2020 को हरियाणा सरकार ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के सराय काले खान (एसकेके) दिल्ली पानीपत कॉरिडोर का विस्तान करनाल तक करने का निर्णय इस कॉरिडोर में 17 आरआरटीएस स्टेशन (सराय काले खान सहित) होंगे।
  • इस कॉरिडोर के निर्माण में हरियाणा की हिस्सेदारी लगभग 5,000 करोड़ रुपये होगी।
  • इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 103 किमी. होगी।
  • इस कॉरिडोर में 17 आरआरटीएस स्टेशन (सराय काले खान सहित) होंगे।
  • इस कॉरिडोर का उद्देश्य दिल्ली को सोनीपत, गन्नौर, समालखा, पानीपत और करनाल से जोड़ना है।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जानकारी प्रदान की कि परिवहन कार्यात्मक योजना एनसीआर-2032 के तहत आरआरटीएस के 8 कॉरिडोर निर्मित किए जाएंगे।
  • रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आआरटीएस) के तहत पहले चरण में तीन कॉरिडोर नामतः दिल्ली-मेरठ, दिल्ली पानीपत और दिल्ली-एसएनबी का निर्माण किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.prharyana.gov.in/en/haryana-government-has-decided-to-extend-skk-delhi-panipat-corridor-of-regional-rapid-transit