ढाडी लोक गायक ईदु शरीफ का निधन

Dhadi folk singer Idu Sharif dies
प्रश्न-ढाडी लोक गायक इदु शरीफ, निधन हो गया, वह निम्न में से किस राज्य से संबंधित हैं?
(a) असम
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) पंजाब
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 7 जनवरी, 2020 को पंजाब के प्रसिद्ध ढाही गायक 80 वर्षीय इदु शरीफ वह लंबे समय से पक्षाघात (Paralysis) और गरीबी से जूझ रहे थे।
  • इदु शरीफ ने अपने पिता से लोक कला सीखी थी, जो एक घड़ा सारंगी वादक थे।
  • इदु शरीफ वर्ष 2011 में लकवा के शिकार हुए तथा इसके बाद तीन और आघात हुए।
  • वर्ष 2006 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार तत्कालीन राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त पंजाब संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, प्रो. मोहन सिंह पुरस्कार, 2008 में शिरोमणि खादी पुरस्कार तथा ताम्रपत्र सहित कई सम्मानों से इन्हें सम्मानित किया गया है।

लेखक-रामकरन चौरिसया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/dhadi-folk-singer-idu-sharif-dies/1703207

https://www.hindustantimes.com/chandigarh/dhadi-folk-singer-idu-sharif-passes-away/story-sW3h0DJ5TBGdU0ieSAAALK.html