एशिया महिला डिविजन-1 रग्बी XVs चैंपियनशिप, 2019

India women claim first-ever test match victory
प्रश्न-हाल ही में संपन्न एशिया महिला डिविजन-1 रग्बी XVs चैंपियनशिप, 2019 में भारत ने किसे पराजित कर कांस्य पदक जीता?
(a) सिंगापुर
(b) चीन
(c) फिलीपींस
(d) जापान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22 जून, 2019 को एशिया महिला डिविजन-1 रग्बी XVs चैंपियनशिप, 2019 फिलीपींस में संपन्न हुई। (19-22 जून, 2019)
  • चैंपियनशिप में मेजबान फिलीपींस सहित भारत, सिंगापुर और चीन ने भाग लिया।
  • भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए सिंगापुर को एक कड़े मुकाबले में 21-19 से मात देकर टूर्नामेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया।
  • भारतीय महिलाओं ने रग्बी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच जीता।
  • चीन ने फिलीपींस को 68-0 से पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
  • कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम की कप्तान वाहबिज भरूचा (महाराष्ट्र) थीं।
  • यह टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 महिला रग्बी वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट्स में से एक था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/rugby/asian-rugby-women-championship-india-wins-third-beats-singapore-sumitra-nayak-penaltyvahbiz-bharucha-world-cup/article28109526.ece

https://www.hindustantimes.com/other-sports/indian-women-team-finishes-3rd-in-asian-rugby-xvs-championship/story-ZaTcNBLpLZvHfsgAjZhRTJ.html