संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के 9वें महानिदेशक

Qu Dongyu of China elected FAO Director-General
प्रश्न-23 जून, 2019 को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के 9वें महानिदेशक चुने गए?
(a) रमेश चंद
(b) क्यू डांग्यू
(c) जोश ग्रेजियानो डा सिल्वा
(d) फिलिप विन्सेट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 जून, 2019 को चीन के कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्री क्यू डांग्यू (Qu Dongyu) संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (UNFAO) के 9वें महानिदेशक चुने गये।
  • वह इस पद पर पहुंचने वाले चीन के पहले व्यक्ति हैं। उनका इस पद पर कार्यकाल 1 अगस्त, 2019 से 31 जुलाई, 2023 तक बने रहेंगे।
  • इस पद पर वह ब्राजील के जोश ग्रेजियानो दा सिल्वा का स्थान लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के सदस्य एवं प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक रमेश चंद् भारत की ओर से महानिदेशक पद के लिए नामित हुए थे।
  • गौरतलब है कि अब तक केवल एक भारतीय बिनय रंजन सेन वर्ष 1956 से 1967 तक FAO के महानिदेशक रहे।
  • FAO के बारे में
  • स्थापना-16 अक्टूबर, 1945
  • मुख्यालय-रोम, इटली
  • सदस्य देश-149

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.fao.org/news/story/en/item/1199116/icode/

http://www.xinhuanet.com/english/2019-06/23/c_138167191.htm