एशिया की 50 शक्तिशाली महिला उद्यमियों की सूची-2015

प्रश्न- हाल ही में ‘फोर्ब्स एशिया’ पत्रिका द्वारा जारी एशिया की 50 शक्तिशाली महिला उद्यमियों की सूची में कितनी भारतीय महिला उद्यमियों को शामिल किया गया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 4
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2015 को ‘फोर्ब्स एशिया’ पत्रिका ने चौथे वार्षिक ‘एशिया की 50 शक्तिशाली महिला उद्यमियों की सूची’ (Asia’s 50 Power Business Women List) जारी की।
  • इस वर्ष के संस्करण में ‘फोर्ब्स एशिया’द्वारा जारी इस सूची में भारत की 6 महिला उद्यमियों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में भारतीय स्टेट बैंक (S.B.I.) की प्रथम महिला अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती अरुंधती भट्टाचार्य को शामिल किया गया है।
  • ‘फोर्ब्स एशिया’पत्रिका ने श्रीमती भट्टाचार्य को‘भारतीय बैकिंग की प्रथम महिला’(The First Lady of Indian Banking) के रूप में उल्लेखित किया है।
  • बॉयोकान (Biocom) की संस्थापक श्रीमती किरण मजूमदार शॉ को इस सूची में शामिल किया गया है।
  • निजी क्षेत्र के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्रीमती चंदा कोचर को भी सूची में शामिल किया गया है।
  • ‘फोर्ब्स एशिया’पत्रिका ने श्रीमती कोचर को भारत की दूसरी सबसे शक्तिशाली बैंकर (श्रीमती अरुंधती भट्टाचार्य के बाद) के रूप में उल्लेखित किया है।
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank) की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिखा शर्मा को इस सूची में शामिल किया गया है।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की प्रबंध निदेशक श्रीमती उषा सांगवान एवं श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस/ श्रीराम कैपिटल की प्रबंध निदेशक श्रीमती अखिला श्रीनिवासन को भी शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.forbes.com/sites/forbespr/2015/02/26/forbes-honors-50-power-businesswomen-in-asia/
http://www.forbes.com/pictures/fdgk45hmgg/akhila-srinivasan-india/
http://www.forbes.com/pictures/fdgk45hmgg/arundhati-bhattacharya-58-india/