अश्विन मित्तल

प्रश्न- हाल ही में किसे वालमार्ट इंडिया का मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया है?
(a) क्रिस अय्यर
(b) जिल एडरसन
(c) जेवियन रोजो
(d) अश्विन मित्तल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2015 को वालमार्ट इंडिया ने अश्विन मित्तल (Ashwin Mittal) को कंपनी के नए मुख्य वित्त अधिकारी (Chief Financial Officer) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
  • श्री मित्तल जिल एंडरसन (Jill Anderson) का स्थान लेंगे।
  • श्री मित्तल ने 2007 में कंपनी के हेड ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग एंड एनालिसिस के रूप में कार्य प्रारंभ किया था। तब से वह कंपनी के हेड ऑफ बिजनेस फाइनेंस स्ट्रेटजी, डिप्टी चीफ फाइनेंस ऑफिसर व चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • ध्यातव्य है कि वालमार्ट एक खुदरा व्यापार कंपनी है जिसकी स्थापना 1962 में की गई थी। इसका मुख्यालय अर्कांसस के बेंटोनविले (अमेरिका) में है।
  • वालमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन (Sam Walton) हैं।
  • अश्विन मित्तल के साथ ही जेवियर रोजो (Javier Rojo) को वालमार्ट इंडिया के रीयल इस्टेट एंड बिजनेस डेवलपमेंट के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/companies/walmart-india-appoints-ashwin-mittal-as-cfo/article6969330.ece
http://www.business-standard.com/article/companies/walmart-makes-india-plans-clear-by-appointing-realty-head-115030700479_1.html