एशिया और प्रशांत का आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण, 2017

Economic and Social Survey of Asia and the Pacific 2017

प्रश्न-हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर रहेगी?
(a) 7.1%
(b) 7.6%
(c) 7.5%
(d) 7.3%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2017 को ‘एशिया और प्रशांत हेतु संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग’ (UNESCAP) द्वारा ‘एशिया और प्रशांत की आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण, 2017’ रिपोर्ट जारी की गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.1% थी जबकि वर्ष 2015 में यह 7.6% थी।
  • रिपोर्ट में वर्ष 2017 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के 7.1% रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि वर्ष 2018 में वृद्धि दर के 7.5% रहने की संभावना है।
  • रिपोर्ट में मुद्रास्फीति के वर्ष 2017 में 5.3% और वर्ष 2018 में 5.5% रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों का अनुपात वर्ष 2016 में लगभग 12% तक पहुंच गया।
  • रिपोर्ट में एशिया और प्रशांत क्षेत्र की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर वर्ष 2017 एवं 2018 में क्रमशः 5.0% तथा 5.1% रहने का अनुमान है।
  • चीन की आर्थिक वृद्धि 2016 में 6.7% के मुकाबले वर्ष 2017 में 6.5% अनुमानित है।
  • रिपोर्ट के अनुसार उच्च निजी एवं सार्वजनिक खपत और बुनियादी ढांचे पर खर्च में वृद्धि से आर्थिक वृद्धि दर को बल मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://www.unescap.org/news/effective-governance-will-sustain-asia-pacific-economic-growth-and-improve-its-quality-says-un
http://www.unescap.org/publications/economic-and-social-survey-asia-and-pacific-2017
http://www.unescap.org/sites/default/files/INDIA.pdf