सेबी की साइबर सुरक्षा के लिए पैनल गठित

Sebi sets up panel on strengthening cyber security

प्रश्न-हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने साइबर सुरक्षा के विषय पर किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया?
(a) एच. कृष्णामूर्ति
(b) माधबी पुरी बुच
(c) एस.वी. मुरली
(d) अजय त्यागी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने साइबर सुरक्षा के विषय पर सेबी की पूर्णकालिक सदस्य माधबी पुरी बुच की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय उच्चस्तरीय पैनल गठित किया।
  • इसके अन्य सदस्यों में सेबी के कार्यकारी निदेशक एस.वी. मुरलीधर, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम के महानिदेशक संजय बहल तथा आईआईएससी, बंगलुरू के प्रधान अनुसंधान वैज्ञानिक एच. कृष्णामूर्ति शामिल हैं।
  • पैनल सेबी और पूरे पूंजी बाजार के लिए साइबर सुरक्षा पर नजर रखने और उसके बारे में समग्र मार्गदर्शन करेगा।
  • यह पैनल वैश्विक मानक के अनुरूप आधुनिक साइबर सुरक्षा सहित साइबर आक्रमण से बचने हेतु उपाय सुझायेगा।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/market/sebi-sets-up-panel-on-strengthening-cyber-security/650703/
http://indiatoday.intoday.in/story/sebi-sets-up-panel-on-strengthening-cyber-security/1/943488.html
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-sebi-sets-up-panel-for-cyber-security-business-news-hindi-5588253-NOR.html
http://www.nayaindia.com/technology/sebi-constitutes-panel-for-cyber-security-624704.html