ब्रह्मोस ब्लॉक-3 का सफल परीक्षण

Indian Army successfully test-fires advanced Block-III version of Brahmos cruise missile

प्रश्न-हाल ही में किस ने भूमि पर प्रहार करने वाली क्रूज मिसाइल प्रणाली से युक्त अत्याधुनिक ब्रह्मोस ब्लॉक 3 का सफल परीक्षण किया?
(a) भारतीय वायु सेना
(b) भारतीय थल सेना
(c) भारतीय नौसेना
(d) भारतीय तटरक्षक बल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2-3 मई, 2017 को भारतीय थल सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ‘स्ट्राइक वन’ ने भूमि पर प्रहार करने वाली क्रूज मिसाइल प्रणाली से युक्त अत्याधुनिक ब्रह्मोस ब्लॉक-3 का अंडमान निकोबार में सफल परीक्षण किया।
  • इस मिसाइल का इसी स्थान से लगातार दो दिन सफल परीक्षण किया गया।
  • दोनों ही परीक्षणों के दौरान लक्ष्य पर हमले करने के मामले में मिसाइल की सटीकता 1 मी. से भी कम रही।
  • सफल परीक्षण मोबाइल ऑटोनॉमस लॉन्चर्स (सचल स्वायत्त प्रक्षेपक) से पूर्ण परिचालन अवस्था में भूमि-से-भूमि पर मार करने वाली मिसाइल के रूप में अपनी पूर्ण क्षमता के साथ किया गया।
  • उच्च स्तर और जटिल युद्धाभ्यासों के आयोजित करते समय कॉपीबुक तरीके से सभी उड़ान मापदंडों को पूरा करते हुए, बहु भूमिका वाली मिसाइल ने भूमि पर स्थित निर्धारित लक्ष्य पर वांछित सटीकता के साथ सफलतापूर्वक हमला किया।
  • यह लगातार 5वां अवसर है, जब ब्रह्मोस के ब्लॉक-3 संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
  • भूमि पर हमला करने के मामले में इसकी श्रेणी के किसी अन्य हथियार ने अभी तक यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल नहीं की है।
  • वर्ष 2007 में ब्रह्मोस भारतीय थल सेना में शामिल किया गया था।

संबंधित लिंक
http://zeenews.india.com/india/indian-army-flexes-missile-muscle-test-fires-brahmos-block-iii-must-watch-2001880.html
http://indianexpress.com/article/india/indian-army-successfully-test-fires-advanced-block-iii-version-of-brahmos-cruise-missile-4637834/
http://www.bgr.in/hi/news/army-test-fires-brahmos-land-attack-missile-for-2nd-day-tech-news-in-hindi/