एशियन डेवलपमेंट आउटलुक सप्लीमेंट, 2019

प्रश्न-हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा जारी रिपोर्ट ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, सप्लीमेंट 2019’ के अनुसार, वर्ष 2020 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने की संभावना है?
(a) 7.0 प्रतिशत
(b) 7.5 प्रतिशत
(c) 7.2 प्रतिशत
(d) 6.8 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 जुलाई, 2019 को मनीला स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने अपनी प्रमुख आर्थिक रिपोर्ट ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक सप्लीमेंट-2019’ जारी की।
  • उल्लेखनीय है कि एशियाई विकास बैंक की एक रिपोर्ट अप्रैल, 2019 में जारी एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2019 की पूरक (Supplement) रिपोर्ट है।
  • इसके अनुसार, विकासशील एशियाई क्षेत्र की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर वर्ष 2019 में 5.7 प्रतिशत तथा वर्ष 2020 में 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जैसा कि ADB ने अप्रैल माह में जारी अपनी रिपोर्ट में अनुमानित किया था।
  • दक्षिण एशियाई देशों की आर्थिक विकास दर वर्ष 2019 में 6.6 प्रतिशत तथा वर्ष 2020 में 6.7 प्रतिशत रहने की संभावना है।
  • 10 आसियान आर्थिक समूह साउथ-ईस्ट एशियाई देशों की जीडीपी वृद्धि दर वर्ष 2019 में 4.8 प्रतिशत तथा वर्ष 2020 में 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2019 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत तथा वर्ष 2020 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.adb.org/publications/ado-supplement-july-2019