एलपीजी उपभोक्ताओं और नागरिक को जोड़ने के लिए ऑनलाइन पहल

Petroleum and Natural Gas Ministry launches an online initiative to engage LPG consumers and citizens

प्रश्न- हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 को किस रूप में मनाने की घोषणा की गई?
(a) एलपीजी सब्सिडी बचत वर्ष
(b) एलपीजी उपभोक्ता वर्ष
(c) एलपीजी ग्राहक जागरूकता वर्ष
(d) एलपीजी लीकेज सतर्कता वर्ष
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2016 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एलपीजी वितरण में प्रभावी और प्रारंभिक अनुकूल सोवाएं प्रदान करने में उपभोक्ताओं और नागरिकों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन पहल की शुरुआत की है।
  • इसके साथ ही दो ऑनलाइन विचार विमर्श मंच (a) नागरिक अनुकूल सेवाएं, (b) देश में एलपीजी कवरेज बढ़ाना, का शुभारंभ किया गया।
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वर्ष 2016 को ‘एलपीजी उपभोक्ता वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134323
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44180