एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की योजना उद्यम (UDYAM)

LIC housing finance skima (UDYAM) lanch in bengluru
प्रश्न-हाशिए पर पड़े युवाओं (Manginalised Youth) हेतु LIC हाउसिंग फाइनेंस द्वारा उद्यम (UDYAM) योजना लांच की गई है-
(a) बेंगलुरू में
(b) मुंबई में
(c) कोलकाता में
(d) सूरत में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 मई, 2019 को LIC हाउसिंग फाइनेंस ने बेंगलुरू में एक कौशल केंद्र उद्यम (UDYAM) योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य गरीब हाशिए पर पडे युवाओं को सशक्त बनाना है।
  • इसे ‘लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी’ के सहयोग से लागू किया गया है, जो कि योजना का कार्यान्वयन सहयोगी भी है।
  • ‘उद्यम’ (UDYAM) योजना के तहत ‘दिल्ली और बेंगलुरू में उत्कृष्टता केंद्र (Centres of  Excellence) शुरू किया गया है।
  • इन उत्कृष्टता केंद्रों का विस्तार भविष्य में दूसरे शहरों में भी किया जाएगा।
  • जहां बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), रिटेल तथा आईटी/आईटीईज (IT/ITES) के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/lic-hfl-launches-udyam-centre/article27003801.ece

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/sectors/lic-hfl-launches-udyam-a-skilling-centre-for-marginalized-youth-in-bangalore