ADB की स्वस्थ महासागर कार्य योजना

year 2019-2024 release 5 biliyan dolara ADB ocean health work projects
प्रश्न-ADB की ‘स्वस्थ महासागर कार्य योजना’ के माध्यम से महासागरीय गुणवत्ता (Ocean Health) और समुद्री आर्थिक परियोजनाओं हेतु 2019 से 2024 तक कितनी राशि अवमुक्त की जाएगी?
(a) 5 बिलियन डॉलर
(b) 10 बिलियन डॉलर
(c) 15 बिलियन डॉलर
(d) 25 बिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 मई, 2019 को फिजी में ADB के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 52वीं वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ।
  • इस बैठक में ADB की ‘स्वस्थ महासागर कार्य योजना’ को प्रारंभ किया गया।
  • योजना हेतु 2019 से 2024 तक 5 बिलियन डॉलर की राशि अवमुक्त की जाएगी।
  • जिसका प्रयोग समुद्री आर्थिक परियोजनाओं (Marine economy Projects) और महासागरीय गुणवत्ता (Ocean Health) हेतु किया जाएगा।
  • कार्य योजना में चार क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

(i) स्थायी पर्यटन और मत्स्य पालन में समावेशी आजीविका और व्यापार के अवसर पैदा करना।

(ii) तटीय और समुद्री पारिस्थितिक तंत्रों और प्रमुख नदियों की रक्षा और पुनर्स्थापन

(iii) प्लास्टिक, अपशिष्ट जल और कृषि अपवाह सहित समुद्री प्रदूषण के भूमि-आधारित स्रोतों को कम करना तथा

(iv) बंदरगाह और तटीय बुनियादी ढांचे के विकास में स्थायित्व (Sustainability) पर ध्यान देना।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.adb.org/news/adb-launches-5-billion-healthy-oceans-action-plan

http://sdg.iisd.org/news/adb-launches-usd-5-billion-action-plan-for-healthy-oceans-sustainable-blue-economies/

http:// https://www.oceanactionhub.org/asian-development-bank-launches-5-billion-healthy-oceans-action-plan