एलआईसी एवं भारतीय रेलवे ने समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया

प्रश्न- 11 मार्च, 2015 को किस संस्था ने भारतीय रेलवे में 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने हेतु रेलवे के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया-
(a) जीवन बीमा निगम
(b) भारतीय वित्त निगम
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2015 को जीवन बीमा निगम (L.I.C.) ने भारतीय रेलवे में 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने हेतु रेलवे के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया।
  • एलआईसी इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये रेल मंत्रालय/उसके निकायों को अगले पांच वर्षों में 1,50,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी।
  • एलआईसी द्वारा यह वित्तीय सहायता वित्त वर्ष 2015-16 से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस समझौता ज्ञापन के अनुसार ब्याज एवं कर्ज की अदायगी पर पांच साल का स्थगन होगा जबकि अन्य शर्तें वित्तीय सहायता समझौते पर हस्ताक्षर करने के समय तक की जाएंगी।
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली और रेल मंत्री सुरेश प्रभु की उपस्थिति में रेल मंत्रालय में वित्त आयुक्त श्रीमती राजलक्ष्मी रविकुमार और एलआईसी के चेयरमैन श्री एस.के. रॉय ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
  • इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उपर्युक्त समझौते से रेल मंत्रालय विभिन्न परियोजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिये अपने संसाधनों को बढ़ाने में समर्थ होगा।
  • श्री प्रभु के अनुसार इस समझौते से यातायात में जो वृद्धि होगी उससे और अधिक ढुलाई हेतु क्षमता वृद्धि की संभावनाएं उत्पन्न होंगी।
  • ध्यातव्य है कि अपने बजट भाषण में श्रीप्रभु ने वित्त वर्ष 2015-16 हेतु 1,00,011 करोड़ रुपये के कुल प्लान बजट के एक हिस्से को बजटेतर संसाधनों के जरिए पूरा करने के इरादे की घोषणा की थी।
  • सस्ते दीर्घकालिक कोष का दोहन करते हुये बाजार से उधार जुटाना भी उपर्युक्त उपायों में सम्मिलित था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=116784
http://indiarailinfo.com/news/post/railways-to-receive-rs-1-5-lakh-crore-lic-investment-indian-railways-news/216270