एरोस्टेट इंटरनेट तकनीक बैलून लांच

प्रश्न-इंटरनेट के लिए एरोस्टेट तकनीक बैलून का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटी पार्क, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में एरोस्टेट तकनीक बैलून को सफलतापूर्वक लांच किया।
  • सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) द्वारा आईआईटी मुंबई के सहयोग से एरोस्टेट तकनीक बैलून को विकसित किया गया है।
  • इंटरनेट के लिए एरोस्टेट तकनीक बैलून का प्रयोग करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है।
  • इसका उपयोग राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सूचना तकनीक एवं इंटरनेट उपलब्ध करवाने में किया जाएगा।
  • एक बैलून से 7 किमी. के क्षेत्र को कवर किया जा सकता है और 5MBPS तक डाटा स्पीड मिल सकती है।
  • राज्य में आकस्मिक आपदा की स्थिति में भी लोगों से संपर्क बनाने में यह तकनीकी काफी मददगार होगी।
  • इसमें कनेक्टिविटी प्लेटफार्म, स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • एयरोस्टेट बैलून एक आकाशीय प्लेटफॉर्म है जिसमें वातावरण में उपलब्ध गैस से भी हल्की गैस भरकर आकाश में ऊंचे उठाया जाता है।
  • बैलून को एक रस्सी की सहायता से धरातल से जोड़ा जाता है, जिससे वह विभिन्न संयंत्रों के साथ काफी समय तक बिना ईंधन के वायुमंडल में लहराता है।
  • बैलून के न्यूनतम कंपन गुणवत्ता के कारण इससे संचार, आकाशीय निगरानी, जलवायु निगरानी व इसी प्रकार के अन्य कार्यों को भी किया जा सकता है।
  • आपातकालीन परिस्थिति में इसमें लगे उपकरणों को सौर ऊर्जा के माध्यम से रिचार्ज कर तकनीकी का उपयोग किया जा सकता है।
  • इस बैलून तकनीक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कम लागत में इंटरनेट सुविधा पहुंचाई जा सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2572.pdf
https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-uttarakhand-first-state-trial-aerostat-internet-balloon-trivendra-rawat-1407896.html
https://www.devdiscourse.com/Article/22715-uttarakhand-launches-countrys-first-aerostat-balloon-technology-for-internet-connectivity