एम-गुल्लक

mobikwik-and-samagra-launch-m-gullak-for-urban-poor

प्रश्न-मोबीक्विक ने किस गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ एम-गुल्लक ऐप शुरू किया है?
(a)समग्र
(b)अक्षय ट्रस्ट
(c)स्माइल फाउंडेशन
(d)प्रथम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2016 को डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म ‘मोबीक्विक’ और शहरी गरीबों की सहायता करने वाले गैर-सरकारी संगठन ‘समग्र’ ने ‘एम-गुल्लक’ ऐप की शुरूआत की।
  • एम-गुल्लक सूचना प्रौद्योगिकी आधारित ऐसा मोबाइल वॉलेट प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा जिससे उपयोगकर्ता फोन रिचार्ज, खरीदारी, या पैसे ट्रांसफर करते समय छोटी-छोटी बचत कर सकेंगे।
  • यह पहल सबसे पहले महाराष्ट्र के पुणे में शुरू की गयी है। इससे वर्षांत तक लगभग 15 लाख शहरी गरीबों के लाभान्वित होने का अनुमान है।
  • वर्ष 2017 के प्रारंभ तक एम-गुल्लक दिल्ली सहित देश के अन्य महानगरों में उपलब्ध होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.financialexpress.com/india-news/teri-inducts-3-new-members-in-its-governing-council/363181/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/ashok-chawla-is-new-chancellor-at-teri-university-116083100992_1.html