एमएसएमई क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2019

National Conclave on Energy Efficiency in MSME sector
प्रश्न-23-24 सितंबर, 2019 के मध्य एमएसएमई क्षेत्र में ऊर्जा, दक्षता पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23-24 सितंबर, 2019 के मध्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता पर राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conclave on Energy Efficiency in MSME Sector,) 2019 नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन के साथ ही एमएसएमई क्षेत्र के लिए ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकी पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
  • इस अवसर पर एमएसएमई के लिए ऊर्जा संरक्षण दिशा-निर्देश और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के एमएसएमई कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञान प्रबंधन पोर्टल ‘सिद्धि’ लांच किया गया।
  • इस पोर्टल में उपयोगी सूचनाएं होंगी और ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए 50 मल्टीमीडिया ट्यूटोरियल विडियो हैं।
  • इस अवसर पर एमएसएमई ने ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए एमएसएमई के विकास आयुक्त तथा ऊर्जा दक्षता के महानिदेशक द्वारा समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • गौरतलब है कि विश्व में चीन के बाद सबसे बड़ा एमएसएमई आधार भारत का है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1585892

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1585910