एमएसएमई के लिए 5000 करोड़ का प्रस्ताव

Sinha-led panel proposes ₹5,000 crore stressed asset fund for MSMEs
प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में गठित कमेटी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए परिसंपत्ति कोष की सिफारिश की है?
(a) यू.के. सिन्हा
(b) विमल जालान
(c) मनमोहन सिंह
(d) देवव्रत आचार्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 जून, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए 5000 करोड़ व्यथित परिसंपत्ति कोष की सिफारिश के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
  • इस समिति का अध्यक्ष सेबी के पूर्व अध्यक्ष यू.के. सिन्हा को बनाया गया है।
  • इस समिति ने क्षेत्र की जरूरतों के महत्वपूर्ण अनुपात को पता करने के लिए गैर-जमानती ऋणों की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख करने का सुझाव आरबीआई को दिया है।
  • इसके अलावा इस समिति ने वित्त मंत्रालय द्वारा मुद्रा योजना के तहत स्वीकृत ऋण सीमा में संशोधन का सुझाव दिया है।
  • इस समिति ने सार्वभौमिक बैंक ऋण का 50% तथा छोटे वित्त बैंकों के लिए 80% लक्ष्य की संभावना व्यक्त की है।
  • समिति के अनुसार, वित्त का संचालन टेक्सटाइल अपग्रेडेशन फंड स्कीम की तर्ज पर हो सकता है।
  • एमएसएमई अधिनियम में संशोधन की सिफारिश करना इस समिति के द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण सुझाव है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/sinha-led-panel-proposes-5000-crore-stressed-asset-fund-for-msmes/article28138306.ece

https://www.ndtv.com/business/budget-2019-rbi-panel-for-rs-5-000-crore-distressed-asset-fund-for-small-enterprises-2059105