मार्क टली को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Mark Tully gets 'Lifetime Achievement Award' for role in UK-India ties
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(1) ब्रिटिश पत्रकार मार्क टली (Mark Tully) को ‘इंडिया यूके अवॉर्ड, 2019’ का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया।
(2) मार्क टली को भारत सरकार द्वारा पद्मम भूषण से सम्मानित किया गया है। सत्य
कथन/कथनों का चयन करें

(a) केवल 1
(c) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 जून, 2019 को ब्रिटिश पत्रकार सर मार्क टली को ‘इंडिया यूके अवॉर्ड, 2019’ के तहत ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार उन्हें ‘भारत-यूके’ संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।
  • इससे पूर्व उन्हें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा नाइट की उपाधि से एवं भारत सरकार द्वारा पद्मम भूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है।
  • ‘इंडिया यूके अवॉर्ड’ एक वार्षिक कार्यक्रम है। जिसमें लोगों को ‘यूके-इंडिया’ के संबंधों में प्रगाढ़ता लाने एवं प्रसार के लिए सम्मानित किया जाता है।

लेखक-अनुज कुमार तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/mark-tully-gets-lifetime-achievement-award-for-role-in-uk-india-ties-119062900497_1.html

https://www.sirfnews.com/mark-tully-gets-lifetime-achievement-award-for-role-in-uk-india-ties/