एफआईएच द्वारा 2020 के लिए नई विश्व रैंकिंग प्रणाली का अनावरण

FIH Unveils New World Ranking System for 2020

प्रश्न-13 दिसंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने नई विश्व रैंकिंग प्रणाली का अनावरण किया। इस नई प्रणाली के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस प्रणाली का अनावरण लुसाने, स्विट्जरलैंड में किया गया।
(b) नई रैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत अब अंकों का निर्धारण टूर्नामेंट आधारित न होकर मैच-आधारित होगा।
(c) नई प्रणाली के तहत एफआईएच द्वारा प्रत्येक दूसरे मैच के लिए टीमों को अंक प्रदान किए जाएंगे।
(d) ये अंक मैच के परिणाम, टीमों की तुलनात्मक रैंकिंग और मैच के अहमियत के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने नई विश्व रैंकिंग प्रणाली का अनावरण लुसाने, स्विट्जरलैंड में किया।
  • नई रैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत अब अंकों का निर्धारण टूर्नामेंट-आधारित न होकर मैच-आधारित होगा।
  • यह नई प्रणाली 1 जनवरी, 2020 से लागू होगी।
  • वर्ष 2003 से जारी एफआईएच की विश्व रैंकिंग प्रणाली मूल रूप से टूर्नामेंटों में टीमों को पूल में विभाजित करने के लिए शुरू की गई थी।
  • नई प्रणाली के तहत एफआईएच द्वारा मान्यता प्राप्त प्रत्येक मैच के लिए टीमों को अंक प्रदान किए जाएंगे।
  • ये अंक मैच के परिणाम, टीमों की तुलनात्मक रैंकिंग और मैच की अहमियत के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।
  • प्रत्येक टीम वर्ष 2020 की शुरुआत उसी रैंकिग से करेगी और उसके रैंकिंग अंक यथावत रहेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.teamusa.org/USA-Field-Hockey/Features/2019/December/13/FIH-Unveils-New-World-Ranking-System-for-2020
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=376063