एन.एच.एस.आर.सी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोगी केंद्र के रूप में पुनर्नामित

NHSRC to be WHO collaborating centre for medical devices

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए?
(1) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (NHSRC) को डब्ल्यू.एच.ओ. के सहयोगी केंद्र के रूप में पुनर्नामित किया जाएगा।
(2) इसकी घोषणा महिला और बाल विकास मंत्रालय ने की।
(3) एन.एच.एस.आर.सी. (NHSRC) की स्थापना 2006 में हुई थी।
(4) यह राज्यों को नीति-निर्माण, रणनीति विकास में सहायता प्रदान करता है।
कूट :
(a) केवल 1, 2
(b) 1, 3 एवं 4
(c) केवल 2, 3
(d) सभी सत्य हैं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2019 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (National Health System Resource Centre) को प्राथमिकता वाले चिकित्सा उपकरणों और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी नीति के लिए डब्ल्यू.एच.ओ. के सहयोगी केंद्र के रूप में पुनर्नामित करने की घोषणा की।
  • अतीत में, एन.एच.एस.आर.सी. ने डब्ल्यू.एच.ओ. के सहयोग केंद्र के रूप में उसे चिकित्सा उपकरणों के लिए तकनीकी विनिर्देश तैयार करने में सहायता की है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र की स्थापना 2006 में की गई थी।
  • इसे भारत सरकार के ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन’ के अंतर्गत स्थापित किया गया था।
  • यह राज्यों को नीति-निर्माण, रणनीति विकास और तकनीकी सहायता भी प्रदान करता है।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/nhsrc-to-be-who-collaborating-centre-for-medical-devices/article29589379.ece
http://nhsrcindia.org/organisation
https://www.businesstoday.in/pti-feed/nhsrc-redesignated-as-who-collaborating-centre-for-medical-devices-health-technology-policy/story/382835.html