अमेरिका ने यूरोपियन निर्यात पर शुल्क लगाया

U.S. to Impose Tariffs on EU Goods After WTO’s Airbus Ruling

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
(1) हाल ही में अमेरिका ने आसियान देशों के निर्यात पर 7.5 बिलियन डॉलर का शुल्क लगाया।
(2) विश्व व्यापार संगठन ने अमेरिका के इस निर्णय का विरोध किया।
विकल्प
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 अक्टूबर, 2019 को अमेरिका ने यूरोपीय विमान, फ्रांसीसी शराब, पनीर, स्पेनिश जैतून का तेल व अन्य सामानों पर 7.5 बिलियन डॉलर शुल्क लगाने की घोषणा की।
  • विश्व व्यापार संगठन ने अमेरिका को यूरोपियन निर्यात पर शुल्क लगाने की अनुमति दी, क्योंकि यूरोपियन देश एअरबस के लिए सब्सिडी के संबंध में नियमों का पालन करने में विफल रहे थे।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.wsj.com/articles/u-s-can-levy-tariffs-on-eu-exports-over-airbus-wto-says-11570025040
https://www.bbc.com/news/business-49906815
https://www.cnbc.com/2019/10/02/us-to-impose-tariffs-on-eu-products-after-wto-victory.html