एनएचडीसी की ईआरपी प्रणाली की शुरूआत

Textiles Minister launches ERP system of NHDC

प्रश्न-20 दिसंबर, 2015 को केंद्रीय वस्त्र मंत्री द्वारा उद्यमी संशोधन नियोजन (ईआरपी) प्रणाली की शुरूआत निम्नलिखित में से किस स्थल पर की गई?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2015 को केंद्रीय वस्त्र मंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा उद्यमी संशोधन नियोजन (ईआरपी) प्रणाली की शुरूआत वाराणसी में की गई।
  • राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनएचडीसी) ने भारत सरकार की डिजिटल इंडिया की पहल के साथ बुनकारों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए इस प्रणाली को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है।
  • एचएचडीसी, वस्त्र मंत्रालय के अधीन ईआरपी प्रणाली को क्रियान्वित करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बन गया है।
  • ईआरपी प्रणाली के तहत बुनकरों को एनएचडीसी सामग्री जल्दी मिलेगी।
  • सभी प्रक्रियाएं-पहचान, खरीद आदेश और इन्वॉयस का सृजन आदि जैसी प्रक्रियाएं ईआरपी प्रणाली के जरिए होंगी।
  • ईआरपी के लागू होने से निम्नलिखित प्रमुख लाभ होंगे-
  • खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता से देश भर के बुनकरों को सबसे अधिक प्रतियोगी कीमतों पर धागा उपलब्ध होगा।
  • बुनकर मोबाइल एप्प पर किसी भी समय सूचना प्राप्त कर सकेंगे।
  • बुनकर भेजी गयी सामग्री का विवरण भी एसएमएस के जरिए ले सकते हैं।
  • बुनकरों को अब एनएचडीसी में आने या डाक से पत्र व्यवहार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इससे उनका समय तथा धन बचेगा।
  • आदेश की सुनिश्चितता और पहचान हेतु मिलों को भी एकीकृत किया जाएगा ताकि ये ऑनलाइन ईआरपी का भाग बनें।
  • बुनकरों के लाभ के लिए ईआरपी हिन्दी तथा अन्य स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।
  • ईआरपी प्रणाली में एनएचडीसी के अलावा मिल, ट्रांसपोर्टर, समाज, बुनकर, हथकरघा आयुक्त का कार्यालय जैसे सभी हितधारक सीधे जानकारी ले सकेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=133630