एग्रोटेक इंडिया, 2018

प्रश्न- 1 दिसंबर, 2018 को चंडीगढ़ में आयोजित 13वें अंतरराष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोटेक इंडिया, 2018 का उद्घाटन निम्नलिखित में से किसके द्वारा तथा कहां किया गया?
(a) नरेंद्र मोदी, नई दिल्ली
(b) रामनाथ कोविंद, चंडीगढ़
(c) वेंकैया नायडु, लखनऊ
(d) सुषमा स्वराज, देहरादून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

    null
  • 1 दिसंबर, 2018 को राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंद द्वारा 13वेंअंतरराष्ट्रीय कृषि मेले-एग्रोटेक इंडिया, 2018 का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया।
  • इस मेले का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) द्वारा किया गया।
  • 1-4 दिसंबर तकचलने वाले इस मेले की मेजबानी पंजाब और हरियाणा संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न बिंदुओंपर प्रकाश डाला गया, जो इस प्रकार हैं-
  • भारतीय कृषि को समकालीन नई प्रौद्योगिकी केअनुरूप स्वयं को ढालना होगा।
  • जलवायु परिवर्तन तथा कीमतों में उतार-चढ़ाव औरमांग में परिवर्तन के खतरे से निबटने हेतु सुरक्षात्मक उपाय।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में भारतीय उद्योगपरिसंघ के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल हैं।

[अभय प्रतापसिंह ]

संबंधित लिंक…

http://www.agrotech-india.com/cii-agro-tech-india-2018

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186056