विश्व एड्स दिवस

World AIDS Day 2018

प्रश्न-1 दिसंबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या है?
(a) नो योर स्टेट्स
(b) मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार
(c) एड्स फ्री जेनरेशन
(d) स्टॉप एड्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

    null
  • 1 दिसंबर, 2018 को संपूर्णविश्व में ‘विश्व एड्स दिवस’ (WorldAids Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘नो योर स्टेट्स’ (KnowYour Status) है।
  • प्रथम ‘विश्व एड्स दिवस’ 1 दिसंबर, 1988 को मनाया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि एड्स (AIDS : Acquired Immune DeficiencySyndrome) एक संलक्षण (Syndrome) है जो एचआईवीविषाणु संक्रमण के कारण होता है।
  • इस संक्रमण के फलस्वरूप व्यक्ति की रोगों सेलड़ने की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास हो जाता है तथा मनुष्य विभिन्नप्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाता है।
  • डब्ल्यूएचओ (W.H.O.) के अनुसार, वर्ष 2017 के अंत तक 36.9 मिलियन लोगएचआईवी से संक्रमित थे।
  • वर्ष 2017 में 1.8 मिलियन नए लोगएचआईवी से संक्रमित हुए।

[विवेक कुमारत्रिपाठी ]

http:// https://www.who.int/who-campaigns/world-aids-day/world-aids-day-2018

https://www.poz.com/event/world-aids-day-2018