एग्रीकॉप्टर

IIT-M students design ‘agricopter’ to spray pesticides
प्रश्न-किस संस्थान के छात्रों ने किसानों द्वारा खेतों में कीटनाशकों के मैनुअल छिड़काव की आवश्यकता को समाप्त करने हेतु एक उपकरण ‘एग्रीकॉप्टर’ (ड्रोन) विकसित किया है?
(a) आईआईटी, रुड़की
(b) आईआईटी, खड़गपुर
(c) आईआईटी, मद्रास
(d) आईआईटी, इंदौर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के छात्रों ने किसानों द्वारा खेतों में कीटनाशक के मैनुअल छिड़काव की आवश्यकता को समाप्त करने हेतु एक उपकरण (Device) एग्रीकॉप्टर (Agricopter) विकसित किया है।
  • एग्रीकॉप्टर एक ड्रोन है जिससे मैनुअल की अपेक्षा 10 गुना तेजी से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है।
  • इसमें फसल के स्वास्थ्य का पता लगाने हेतु इमेजिंग कैमरे भी लगे हुए हैं।
  • उन्नत मल्टीस्पेक्ट्रल इमेजिंग कैमरा की सहायता से हेक्साकॉप्टर ड्रोन फसल के स्वास्थ्य के आधार पर खेत का स्मार्ट नक्शा बना सकता है।
  • इस एग्रीकॉप्टर ड्रोन में 15 लीटर कीटनाशक ले जाने की क्षमता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/iit-m-students-design-agricopter-to-spray-pesticides-the-team-will-test-the-drone-in-farms-around-chennai/article28740933.ece

https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/iit-m-develops-agricopter-to-eliminate-manual-spraying-of-pesticides/article28647279.ece