लाइट अर्बन रेल ट्रांजिट सिस्टम-मेट्रोलाइट

Centre proposes 'MetroLite', light urban rail transit for small cities
प्रश्न-केंद्र सरकार ने छोटे शहरों और कस्बों के लिए लाइट अर्बन रेल ट्रांजिट सिस्टम-‘मेट्रोलाइट’ का प्रस्ताव किया है। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) प्रत्येक ट्रेन में 3 कोच होंगे।
(b) ट्रेन की गति 35 किमी./घंटा होगी।
(c) मेट्रोलाइट उच्च क्षमता वाले मेट्रो के फीडर सिस्टम के रूप में भी कार्य करेगा।
(d) तीन कोचों वाली इस ट्रेन में 300 यात्री यात्रा कर सकते हैं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा छोटे शहरों और कस्बों के लिए लाइट   अर्बन रेल ट्रांजिट सिस्टम-‘मेट्रोलाइट’ का प्रस्ताव किया गया है।
  • इसके अंतर्गत-

   1.   प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच होंगे।

   2.   ट्रेन की गति 25 किमी./घंटा होगी।

  • मंत्रालय के अनुसार मेट्रोलाइट जिसे मौजूदा मेट्रो प्रणाली की तुलना में कम लागत पर विकसित किया जा सकता है, उच्च क्षमता वाले मेट्रो के फीडर सिस्टम के रूप में भी कार्य करेगा।
  • तीन कोचों वाली इस ट्रेन में 300 यात्री यात्रा कर सकते हैं।
  • केंद्र सरकार राज्यों को लाइट अर्बन रेल ट्रांजिट सिस्टम लागू करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • मेट्रोलाइट प्रणाली में सड़क यातायात को अलग करने हेतु एक अलग मार्ग होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://mohua.gov.in/upload/whatsnew/5d2c1268929e3standard%20specification%20LURTS-Metrolite.pdf