प्रोअहेतुल्ला एंटीका : सांप की एक नई प्रजाति

26 million year old Species of Vine Snake found in Western Ghats
प्रश्न-प्रोअहेतुल्ला एंटीका, सांप की एक नई प्रजाति जिसे भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) के खोजकर्ताओं द्वारा हाल ही में खोजा गया है, भारत के किस क्षेत्र में पायी गई है?
(a) सुंदरवन
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिमी घाट
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में शोधकर्ताओं द्वारा भारत के पश्चिमी घाट में सांप की एक नई प्रजाति की खोज की गई।
  • यह एक वाइन स्नैक है जिसे प्रोअहेतुल्ला एंटीका नाम दिया गया है।
  • इसकी खोज में भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) के शोधकर्ताओं ने अग्रणी भूमिका अदा की है।
  • यह सांप वाइन (Vine) सांप की एक प्राचीन प्रजाति के अंतर्गत आता है जिसके कारण इसके प्रजाति के नाम में एंटीका (Antiqua) शब्द जोड़ा गया है।
  • एंटीका एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ प्राचीन होता है।
  • इन सांपों को वाइन (Vine) सांप इसलिए कहते हैं क्योंकि ये आकृति में ‘बेल’ (Vine) के जैसे दिखते हैं तथा पतले होते हैं।
  • यह सांप भारत के दक्षिण-पश्चिमी घाटों का स्थानीय है जो 26 मिलियन (2 करोड़, 60 लाख) वर्ष पहले मध्य ओलिगीसीन काल में विकसित हुआ था।
  • इस सांप के बारे में अध्ययन, प्लॉस वन (PLOSONE) नामक शोध पत्र में प्रकाशित किया गया है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://journals.plos.org/plosone/article/file?id=10.1371/journal.pone.0218851&type=printable

https://www.sakshieducation.com/Story.aspx?nid=237966