एक रुपये के नोट ने पूरे किए 100 वर्ष

One rupee note celebrates its 100th birthday

प्रश्न-एक रुपये के नोट पर कौन हस्ताक्षर करता है?
(a) रिजर्व बैंक का गवर्नर
(b) वित्तमंत्री
(c) वित्त सचिव
(d) वित्त सलाहकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2017 को भारत में एक रुपये के नोट के चलन ने 100 वर्ष पूरे किए।
  • 30 नवंबर, 1917 को एक रुपये का नोट जारी किया गया था जिस पर ब्रिटेन के राजा जार्ज पंचम की तस्वीर छपी थी।
  • 1 रुपये के नोट की मुख्य विशेषता यह है कि इसे अन्य भारतीय नोटों की तरह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नहीं किया जाता है।
  • इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर नहीं होता है अपितु भारत सरकार के वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है।
  • कानूनी आधार पर यह एक मात्र वास्तविक मुद्रा नोट (करेंसी नोट) है अन्य सब नोट धारीय नोट (प्रॉमिसरी नोट) होते हैं जिस पर धारक को उतनी राशि अदा करने का वचन दिया गया होता है।
  • पहले एक रुपये के नोट पर ब्रिटेन सरकार के तीन वित्त सचिवों एमएमएस गुब्बे, एसी मैकवाटर्स और एच. डेनिंग के हस्ताक्षर थे।
  • ज्ञातव्य है कि आजादी के बाद से अब तक 18 वित्त सचिवों द्वारा हस्ताक्षरित एक रुपये के नोट जारी किए गए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/one-rupee-note-celebrates-its-100th-birthday/article21196089.ece