सुपरमून्स सीरीज का पहला सुपरमून

A Super moon

प्रश्न-किस तिथि को वर्ष 2017 का पहला और आखिरी सुपरमून दिखाई दिया?
(a) 30 नवंबर
(b) 2 दिसंबर
(c) 3 दिसंबर
(d) 4 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2017 को वर्ष 2017 का पहला और आखिरी सुपरमून दिखाई दिया।
  • अंतरिक्ष एजेंसी नासा (अमेरिका) के अनुसार यह तीन सुपरमून्स सीरीज का पहला सुपरमून था।
  • आगामी 1 जनवरी और 31 जनवरी, 2018 को अन्य सुपरमून दिखाई देंगे।
  • सुपरमून तब होता है जब चंद्रमा अपनी कक्षा में धरती के सबसे निकट होता है।
  • सामान्य दिनों की तुलना में यह दोनों के बीच की सबसे निकटम दूरी होती है।
  • इस दौरान विश्वभर के लोगों को चांद फुलमून के दूरतम बिंदू (एपोजी) से 14 प्रतिशत बड़ा तथा 30 प्रतिशत अधिक चमकदार दिखाई देता है जो कि फुलमून की भू-समीपक अवस्था होती है।
  • इससे पूर्व सुपरमून 14 नवंबर, 2016 को दिखाई दिया था।

संबंधित लिंक
https://moon.nasa.gov/news/31/a-supermoon-trilogy/
https://www.forbes.com/sites/trevornace/2017/12/03/tonight-supermoon-supermoon-2017/#6b0bec1d3fac