एकांत कारावास असंवैधानिक घोषित

प्रश्न-हाल ही में किस उच्च न्यायालय द्वारा अपने एक फैसले में एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(d) दिल्ली उच्च न्यायालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल, 2018 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित किया।
  • यह फैसला न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और आलोक सिंह ने दिया।
  • दोनों न्यायमूर्ति के अनुसार संयुक्त राष्ट्र न्यूनतम मानक नियमों के अनुसार कैदी को मात्र अपवाद स्वरूप मामले में अंतिम उपाय के तौर पर ही कालकोठरी में अकेले रखा जा सकता है। सामान्य रूप में सजा हेतु इसका उपयोग नहीं होना चाहिए।
  • खण्डपीठ के अनुसार एकांत कारावास अतिरिक्त दंड का नहीं अपितु यातना का कारण बनता है जो कि मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

संबंधित लिंक
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/puridunia-epaper-puriduni/ekant+karavas+ko+ucch+nyayalay+ne+asanvaidhanik+bataya-newsid-86688626
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttarakhand/other-cities/uttarakhand-high-court-says-solitary-confinement-is-unconstitutional/articleshow/63944816.cms
http://ashokanews.com/hi-in/blog/2018/04/27/1524847419793356/