एकल सत्र में तीन सबसे ऊंचे पहाड़ चढ़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया

Nima Jangmu Sherpa scales 3 highest mountains in single season; sets world record

प्रश्न-हाल ही में किसने एकल सत्र में विश्व के तीन सबसे ऊंचे पहाड़ चढ़ विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) अर्जुन वाजपेयी
(b) देवेश पाठक
(c) निमा जांगमु शेरपा
(d) शिवांगी पाठक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2018 को नेपाल की निमा जांगमु शेरपा ने एकल सत्र में तीन सबसे ऊंचे पहाड़ों की चढ़ाई करके विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • उन्होंने 23 मई, 2018 को विश्व के तीसरे सर्वोच्च शिखर माउंट कंचनजंघा पर चढ़ाई की।
  • इससे पूर्व 14 मई, 2018 को माउंट एवरेस्ट और 29 अप्रैल, 2018 को माउंट लाओत्से की चढ़ाई की थी।
  • इस प्रकार वह 25 दिनों में एक सत्र में तीन सबसे ऊंचे शिखरों पर चढ़ाई करने वाली विश्व की एकमात्र महिला बनीं।

संबंधित लिंक
http://ddnews.gov.in/people/nima-jangmu-sherpa-scales-3-highest-mountains-single-season-sets-world-record