स्टीव स्मिथ

Steve Smith returns to cricket in Global T20 Canada League

प्रश्न-पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ किस देश द्वारा आयोजित किए जाने वाले ग्लोबल टी-20 कार्यक्रम से क्रिकेट में वापसी करेगें?
(a) बांग्लादेश
(b) आयरलैंड
(c) कनाडा
(d) यूएई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2018 से शुरू होने वाले ग्लोबल टी-20 कनाडा कार्यक्रम के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ क्रिकेट में वापसी करेंगे।
  • ग्लोबल टी-20 कार्यक्रम क्रिकेट कनाडा द्वारा आयोजित किया जाएगा।
  • इस प्रतियोगिता में 6 टीमें भागीदारी करेंगी।
  • ज्ञातव्य है कि मार्च, 2018 में स्टीव स्मिथ को 12 माह के लिए निलंबित कर दिया गया था।
  • यह निलंबन दक्षिण अफ्रीका में बाल टेंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) के कारण किया गया था।
  • बाद में जांच में दोषी पाए जाने पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था।
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बाहर घरेलू टूर्नामेंट खेलने की अनुमति है।

संबंधित लिंक
https://www.theaustralian.com.au/sport/cricket/steve-smith-returns-to-cricket-in-global-t20-canada-league/news-story/afd211daee5e979c86c4021f8f1adda9