इंडिया बॉयोडायवर्सिटी अवॉर्ड, 2018

प्रश्न-हाल ही में किसे जंगली प्रजातियों का संरक्षण करने की श्रेणी में ‘इंडिया बॉयोडायवर्सिटी अवॉर्ड, 2018’ से सम्मानित किया गया?
(a) सिंगचंग बुगुन ग्राम कम्युनिटी रिजर्व मैनेजमेंट कमेटी, अरुणाचल प्रदेश
(b) लेमसाचेनलोक संगठन, नगालैंड
(c) (a) और (b) दोनों
(d) केवल (a)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2018 को ‘अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय जैवविविधता प्राधिकरण (NBA) द्वारा ‘इंडिया बॉयोडायवर्सिटी अवॉर्ड’ (India Biodiversity Award), 2018 प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में संस्थानों एवं व्यक्तियों को प्रदान किया गया।
  • जंगली प्रजातियों का संरक्षण (Conservation of Wild Species)
    (i) सिंगचंग बुगुन ग्राम कम्युनिटी रिजर्व मैनेजमेंट कमेटी, अरुणाचल प्रदेश।
    (ii) लेमसाचेनलोक संगठन, नगालैंड।
  • पालतू प्रजातियों का संरक्षण (Conservation of Domesticated Species)
    (i) कच्छ उन्थ उच्चेरक माल्दहारी (Kutch Unth Uchherak Maldhari) संगठन, गुजरात।
    (ii) काल्देन सिंही भुटिया (Kalden Singhi Bhutia) ।
  • जैविक संसाधनों का सतत उपयोग (Sustainable Use of Biological Resources)
    (i) संगम महिला किसान समूह (Sangham Women Farmers Group), तेलंगाना।
    (ii) पार्वथी नागार्जन, तमिलनाडु।
  • पहुंच और लाभ साझा करने के लिए प्रतिकृति तंत्र (Replicable Mechanism for Access and Benefit Sharing)
    (i) रायपासा बीएमसी (Raipassa BMC), त्रिपुरा।
  • सर्वश्रेष्ठ जैव-विविधता प्रबंधन समिति (Best Biodiversity Management Committee (BMC)
    (i) पिथौराबाद बीएमसी, मध्य प्रदेश।
    (ii) इरावीपेरूर बीएमसी, केरल।

संबंधित लिंक
http://nbaindia.org/blog/791/3//ListofWinnersand.html