एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज

Kuldeep Yadav becomes 3rd Indian to take an ODI hat-trick

प्रश्न-हाल ही में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने कॅरियर की पहली एकदिवसीय हैट्रिक किस देश के विरुद्ध ली?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) द. अफ्रीका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एकदिवसीय शृंखला के दूसरे मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय (प्रथम स्पिनर) गेंदबाज बने। (21 सितंबर, 2017)
  • इन्होंने मैथ्यू वेड, ऐस्टन एगर और पैट क्यूमिंस को आउट किया।
  • इससे पूर्व वर्ष 1991 में कपिल देव ने इसी इडेन गार्डेन मैदान पर श्रीलंका के विरूद्ध दूसरी तथा 1987 क्रिकेट विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध नागपुर में भारत की पहली एकदिवसीय हैट्रिक ली थी।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 5 भारतीय हैट्रिक ले चुके हैं।
  • इन तीन के अतिरिक्त हरभजन सिंह और इरफान पठान ने टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि प्राप्त की है।
  • ओवरऑल कुलदीप की हैट्रिक एकदिवसीय मैचों की 44वीं हैट्रिक है।
  • जुलाई, 2017 में वानिदु हसारंगा (श्रीलंका) जिम्बाब्वे के गाले में खेले गये एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लेकर यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रथम चाइनामैन (Wristspinner) बने थे।
  • एकदिवसीय मैचों की पहली हैट्रिक पाकिस्तानी गेंदबाज जलाल-उद-दीन ने 1982 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हैदराबाद, सिंध प्रांत (पाकिस्तान) में ली थी।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/20776159/india-first-odi-hat-trick-1991
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/kuldeep-yadav-becomes-third-indian-bowler-to-pick-up-a-hat-trick-in-odi-cricket-india-vs-australia-4854947/
http://www.hindustantimes.com/india-vs-australia-2017/how-ms-dhoni-helped-kuldeep-yadav-get-his-maiden-odi-hat-trick/story-GFzD9HUKkDMMvRtpKAzvKP.html
http://www.jagran.com/cricket/headlines-kuldeep-yadav-becomes-third-indian-bowler-to-pick-up-an-odi-hat-trick-16749392.html