पाकिस्तानी क्रिकेटर पांच वर्ष हेतु प्रतिबंधित

Khalid Latif banned for five years

प्रश्न-हाल ही में PCB ने किस क्रिकेटर पर पांच वर्ष का प्रतिबंध तथा 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है?
(a) शर्जील खान
(b) खालिद लतीफ
(c) मोहम्मद इरफान
(d) नासिर जमशेद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), 2017 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में क्रिकेटर खालिद लतीफ पर 5 वर्ष का प्रतिबंध और 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। (20 सितंबर, 2017)
  • पीसीबी की तीन सदस्यीय पंचाट ने खालिद को क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के सभी 6 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया।
  • यह आदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश असगर हैदर की अगुवाई वाली पंचाट ने दिया।
  • खालिद उन 6 क्रिकेटर्स में शामिल थे, जिनमें पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में पूछताछ की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/sport/cricket/41332472
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/20762897/khalid-latif-banned-five-years-role-psl-spot-fixing-scandal
http://www.thehindu.com/sport/cricket/pcb-bans-khalid-latif-for-five-years-for-spot-fixing-in-psl/article19721107.ece