एआईएफएफ के नए तकनीकी निदेशक

AIFF new tecnikal dairector isaka doru
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में किसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने नया तकनीकी निदेशक नियुक्त किया?
(a) स्कॉट ओडोनेल
(b) गाइयोजन दार्साद्जे
(c) जॉर्ज कैस्टेलो
(d) इसाक डोरू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 अप्रैल, 2019 को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इसाक डोरू (Isac Doru) को नया तकनीकी निदेशक नियुक्त किया।
  • वह सविओ मेडेइरा (अंतरिम तकनीकी निदेशक) के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे।
  • इसाक डोरू का कार्यकाल 3 वर्ष तक होगा।
  • श्यामथापा की अध्यक्षता में एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने उनके नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की।
  • रोमानियाई डोरू को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लगभग 29 वर्षों का अनुभव है।
  • इससे पूर्व उन्होंने जापानी क्लब योकोहामा और मेरिनोस के स्पोर्टस निदेशक के पद पर काम किया है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://sportstar.thehindu.com/football/aiff-appoints-doru-isac-as-technical-director-indian-football-news/article26952341.ece

https://www.firstpost.com/sports/aiffs-new-technical-director-doru-isac-eager-to-make-positive-contribution-to-progress-of-indian-football-6542051.html

https://www.asianage.com/sports/football/290419/aiff-technical-director-isac-doru-promises-progress-of-football-in-india.html

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/top-stories/aiff-appoints-romanian-doru-isac-as-new-technical-director/articleshow/69096018.cms