अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट, 2019

USCIRF Releases 2019 Annual Report
प्रश्न-29 अप्रैल, 2019 को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के संयुक्त राज्य आयोग (USCIRF) ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2019 जारी की। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह इस आयोग द्वारा जारी 20वीं वार्षिक रिपोर्ट है।
(b) सीपीसी (विशेष चिंता वाले देशों) में 20 देशों को शामिल किया गया है।
(c) ईपीसी (विशेष चिंता उत्पन्न करने वाली संस्थाएं) में 5 संस्थाओं को शामिल करने की सिफारिश की है।
(d) टियर-2 सूची में 12 देशों को शामिल किया गया है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 अप्रैल, 2019 को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के संयुक्त राज्य आयोग (USCIRF-United States Commission on International Religious Freedom) ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2019 जारी की।
  • प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली यह रिपोर्ट इस शृंखला की 20वीं वार्षिक रिपोर्ट है।
  • अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह आयोग पूरे विश्व में धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित खतरों का विवरण देता है और उन खतरों के आधार पर देशों का वर्गीकरण करता है जो निम्न हैं-
  • विशेष चिंता वाले देश (CPC Countries of Particular Cocern), विशेष चिंता उत्पन्न करने वाली संस्थाएं (EPCs-Entities of Particular Conern) और टियर-2 ।
  • सीपीसी (विशेष चिंता वाले देश) का दर्जा उन देशों को जहां धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन नियमित रूप से होता है।
  • 2019 की रिपोर्ट में 16 देशों वर्मा, चीन, इरीट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, नाइजीरिया,द रूस, सीरिया उज्बेकिस्तान, और वियतनाम को सीपीसी में शामिल करने का सुझाव दिया गया है।
  • इनमें से प्रथम 10 देश ऐसे हैं जिन्हें नवंबर, 2018 में ही सीपीसी में नामित किया गया है और शेष 6 देशों को अभी सीपीसी में नामित किया जाना है।
  • ईपीसी के लिए पांच संस्थाओं इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस), अफगानिस्तान में तालिबान, सोमालिया में अल शबाब, यमन का हाउती (Houthi) और सीरिया के हयात तहरीर अल-शाम को शामिल करने की सिफारिश की गई है।
  • टियर-2 श्रेणी में उन देशों को शामिल किया जाता है जहां धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन पूर्णतः न होकर आंशिक रूप से होता है।
  • टियर-2 सूची में 12 देश अफगानिस्तान, अजरबैजान, बहरीन, क्यूबा, मिस्र, भारत, इंडोनेशिया, इराक, कजाकिस्तान, लाओस, मलेशिया और तुर्की को शामिल किया गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) एक स्वतंत्र द्विपक्षीय अमेरिकी संघीय सरकारी आयोग है।
  • यह आयोग विदेशों में धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन की समीक्षा करता है।
  • इसका उद्देश्य धार्मिक उत्पीड़न को रोकना और धर्म एवं विश्वास की स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.uscirf.gov/news-room/press-releases-statements/uscirf-releases-2019-annual-report-and-recommendations-world-s

https://religionnews.com/2019/04/29/uscirf-report-china-two-dozen-other-countries-top-religious-freedom-offenders-list/