‘ऊर्जा’ मोबाइल एप का शुभारंभ

Shri Piyush Goyal Launches Ujala Scheme in Goa and Vidyut Pravah & Urja Mobile App

कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने किस क्षेत्र के लिए ‘ऊर्जा’ मोबाइल एप का शुभारंभ किया?
(a) शहरी
(b) ग्रामीण
(c) उद्योग
(d) शहरी एवं ग्रामीण
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2016 को केंद्रीय बिजली, कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने ‘ऊर्जा’ (URJA-Urban Joyti Abhiyaan) मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
  • इस मोबाइल एप का उद्देश्य शहरी बिजली वितरण क्षेत्र का उपभोक्ताओं के साथ संपर्क बेहतर करना है।
  • इस एप से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती, समय पर कनेक्शन जारी करने तथा शिकायतों के निपटान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
  • इसे ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) के लिए पावर फाइनेंस कॉरर्पोरेशन (PFC) द्वारा विकसित किया गया है।
  • इसके साथ ही ‘विद्युत प्रवेश’ मोबाइल एप तथा गोवा में प्रधानमंत्री उजाला (Unnat Jyoti by Affordable LED for All) योजना का भी शुभारंभ किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146270