अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Day of Yoga

प्रश्न-21 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में द्वितीय ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) क्या है?
(a) सामंजस्य एवं शांति के लिए योग’ (b)सदभाव के लिए योग
(c) युवाओं को जोड़ो (d)शांति एवं विकास के लिए योग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में द्वितीय ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ (International Day of Yoga) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) -‘‘युवाओं को जोड़ो’’ (Connect the Youth) है।
  • उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प द्वारा 21 जून को प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाए जाने की घोषणा की थी।
  • आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग सत्र का प्रतिनिधित्व किया।
  • इस योग सत्र में पहली बार 135 देशों ने भाग लिया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
  • वहां वे लगभग 30,000 प्रतिभागियों के साथ सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल हुये।
  • प्रधानमंत्री ने अगले वर्ष योग के जरिये मधुमेह की समस्या को कम करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
  • उन्होंने घोषणा की योग को लोकप्रिय बनाने के लिए कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो पुरस्कार शुरू किये जाएंगे।
  • इस दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में बाबा रामदेव के कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग किया जो गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया।
  • पंतजलि के 408 लोगों ने एक साथ 5 सेकंड शीर्षासन करके विश्व रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिटिजन लैंड के नाम था जहां 265 लोगों ने एक साथ 5 सेकंड तक शीर्षाषन किया था।
  • इसी कार्यक्रम में रोहताश चौधरी ने 80 पौंड वजन पीठ पर रखकर 1 मिनट में 51 पुश अप लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/yogaday/
http://www.un.org/sustainabledevelopment/blog/2016/06/media-advisory-yoga-for-sdgs-un-international-day-of-yoga/
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-participates-in-mass-yoga-demonstration-in-chandigarh/?comment=disable
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-international-day-of-yoga-event-at-capitol-complex-chandigarh/?comment=disable
http://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/On-Intnl-Yoga-Day-Ramdev-sets-eyes-on-four-world-records/articleshow/52812509.cms