उ.प्र. ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट और उ.प्र. ट्रैफिक पुलिस ऐप

प्रश्न-प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ऐप लखनऊ जोन के कितनों जिलों में लांच किया गया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 11
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट’ और ‘उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ऐप’ का शुभारंभ किया।
  • उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ऐप एंड्रॉयड और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है, जिसको नागरिक सुगमतापूर्वक अपने मोबाइल पर अपलोड (इंस्टाल) कर सकता है।
  • इस ऐप के माध्यम से यातायात, जाम और दुर्घटना के संबंध में आपात स्थिति हेतु स्थल सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
  • इस ऐप के माध्यम से नागरिक स्वयं की किसी भी प्रकार की यातायात संबंधी समस्या, ट्रैफिक जाम अथवा अपने सुझाव इत्यादि को प्रोषित कर सकते हैं।
  • प्रथम चरण में यह ऐप लखनऊ जोन के 11 जिलों में लांच किया गया है।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b34dc9d-716c-4ec1-9e71-34800af72573.pdf
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/up-traffic-police-start-mobile-app-of-traffic-alert