उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए समिति का गठन

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जाट-सहित अन्य पिछड़े वर्गों के पिछड़ेपन का पता लगाने हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है?
(a) राघवेन्द्र कुमार
(b) प्रो. भूपेन्द्र विक्रम सिंह
(c) जे.पी. विश्वकर्मा
(d) श्री ज्ञानचन्द्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जाट-सहित अन्य पिछड़े वर्गों के पिछड़ेपन का पता लगाने हेतु समिति का गठन किया गया।
  • इस समिति का अध्यक्ष न्यायमूर्ति राघवेन्द्र कुमार (सेवानिवृत्त) को नामित किया गया है।
  • उन्होंने 27 जून, 2018 को अपना पदभार ग्रहण किया।
  • ज्ञातव्य है कि इस समिति का गठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में जाट-सहित अन्य पिछड़े वर्गों के पिछड़ेपन के संदर्भ में दाखिल विभिन्न याचिकाओं में पारित आदेश एवं निर्णय के अनुपालन में किया गया है।
  • इस समिति में शामिल किए गए तीन सदस्य हैं- जे.पी. विश्वकर्मा, आई ए एस (सेवानिवृत्त), प्रो. भूपेन्द्र विक्रम सिंह, (अर्थशास्त्र संकाय-बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) और अशोक राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़)
  • सेवानिवृत्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश, श्री ज्ञानचन्द्र को इस समिति का सचिव नामित किया गया है।
  • यह समिति-जाट सहित अन्य पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर का विश्लेषण करके संस्तुतियों सहित अपनी आख्या 3 माह के भीतर सरकार को प्रस्तुत करेगी।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b352efb-0fac-4e4d-8de8-7b210af72573.pdf
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/jun/11/cm-adityanath-yogi-govt-sets-up-4-member-committee-to-review-quota-for-obcs-mbcs-1827024.html