उड़ान एक्सप्रेस वाहन

प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उड़ान एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 4 सितंबर, 2018 को मुख्यमंत्री ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
(b) यह वाहन प्रदेश के 11 जिलों में भ्रमण के लिए रवाना किए गए हैं।
(c) इसका उद्देश्य राज्य में उर्दू तालीम, आधुनिक शिक्षा और रोजगारमूलक शिक्षा को बढ़ावा देना है।
(d) छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा राब्ता फाउंडेशन, पुणे के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास परिसर से उड़ान एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इसका उद्देश्य राज्य में उर्दू तालीम, आधुनिक शिक्षा और रोजगारमूलक शिक्षा को बढ़ावा देना है।
  • ये वाहन प्रदेश के 9 जिलों में भ्रमण के लिए रवाना किए गए हैं।
  • यह पहल छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा शुरू की गई है।
  • यह वाहन प्रदेश के 9 जिलों का भ्रमण करेगा जहां पर वह उर्दू तालीम, आधुनिक शिक्षा और रोजगारमूलक शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु बच्चों के बीच मोटिवेशन कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।
  • छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी, राब्ता फाउंडेशन, पुणे के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
  • मोटिवेशन कार्यक्रम के दौरान उर्दू भाषा के जानकारों को देश-विदेश में रोजगार के अवसरों से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • उर्दू शायरी तथा उर्दू भाषा पर केंद्रित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
  • कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी की योजना केंद्रित पुस्तिका का वितरण भी किया जाएगा।
  • वर्तमान में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2NvwUJS