उद्योग 4.0 के कार्यान्वयन के लिए पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ

प्रश्न-28 सितंबर, 2019 को उद्योग 4.0 के कार्यान्वयन के लिए कहां पर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई?
(a) मझगांव शिपयार्ड लि., मुंबई
(b) मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली
(c) रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला
(d) इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, पेराम्बुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 28 सितंबर, 2019 को देश में ‘उद्योग 4.0’ को प्रवेश दिलाने के लिए मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF), रायबरेली (उ.प्र.) में इसके कार्यान्वयन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई।
  • इस प्रोजेक्ट को ‘भारतीय रेलवे के लिए प्रौद्योगिकी मिशन’ के तत्वावधान में शुरू किया जाएगा।
  • इसे रेलवे मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक संकाय द्वारा लागू किया जाएगा।
  • रेल मंत्रालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 4.0 उद्योग पर एक अनूठी परियोजना के लिए आईआईटी, कानपुर के साथ समझौता किया है।
  • ‘उद्योग 4.0’ क्या है?
  • यह उत्पादकता बढ़ाने के लिए विनिर्माण प्रौद्योगिकियों में डेटा एक्सचेंज, स्वचालन और इंटरकनेक्टिविटी की वर्तमान प्रवृत्ति को दिया गया एक नाम है, जिसे आमतौर पर चौथी औद्योगिक क्रांति के रूप में जाना जाता है।
  • यह एक जटिल साइबर-भौतिक प्रणाली है, जो कि डिजिटल प्रौद्योगिकियों, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डाटा’ एंड एनालिटिक्स मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ उत्पादन को समन्वित करता है।
  • यह साइबर/फिजिकल सिस्टम पर आधारित होगा और डिजाइन/योजना, नेटवर्किंग और उत्पादन के लिए इसमें विभिन्न पैकेज, सिस्टम, एप्लीकेशन और हार्डवेयर को शामिल किया जाएगा।
  • उद्योग 4.0 के दायरे में विभिन्न कारोबार आते हैं, जैसे कि निरीक्षण मशीनिंग, वेल्डिंग, मापन आदि।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mcf.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,294

https://www.business-standard.com/article/news-ani/pilot-project-at-rae-bareli-coach-factory-to-usher-industry-4-0-119092800860_1.html