उद्यमशीलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम ‘मानस’ का शुभारंभ

Najma Heptulla Launchs Innovative Entrepreneurship & Skill Development Programme of MANAS – Through Renowned Experts in Different Skill Sets

प्रश्न-29 मार्च, 2016 को अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने उद्यमशीलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम ‘मानस’ की शुरूवात कहां की?
(a) पटना
(b) इंदौर
(c) नई दिल्ली
(d) वाराणसी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2016 को अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने अभिनव उद्यमशीलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम ‘मौलाना आजाद नेशनल अकादमी फॉर स्किल्स’ (मानस) की शुरूवात नई दिल्ली में की।
  • मानस अपनी तरह का पहला और अनोखा कदम है जिसके तहत विभिन्न कौशल क्षेत्रों में शानदार काम करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति कौशल विकास परियोजनाओं में सहयोग करेंगे, जिससे अल्पसंख्यक समुदायों के वंचित वर्गों को अत्यधिक लाभ होगा।
  • मदरसों, मकतबों और अल्पसंख्यकों के संस्थानों को ‘मानस’ के जरिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ा गया है।
  • इसका लक्ष्य ‘स्किल इंडिया’ के विचार को सफल बनाना है ताकि भारत सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ का ध्येय पूरा हो सके।
  • मानस अखिल भारतीय स्तर पर सार्वजनिक निजी साझीदारी के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रशिक्षक सहयोग करते हैं।
  • ‘मानस’ का गठन अल्पसंख्यक का कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त विकास निगम द्वारा 11 नवंबर, 2014 को किया गया था।
  • ‘मानस’ देश के अल्पसंख्यक समुदायों के कौशल विकास/उन्नयन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक सांस्थानिक व्यवस्था है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46881
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138392
http://www.business-standard.com/article/news-cm/dr-najma-heptulla-launchs-innovative-entrepreneurship-skill-development-programme-of-manas-116033000198_1.html