उत्तर प्रदेश-मंत्रिपरिषद द्वारा धान क्रय नीति को मंजूरी

Rice purchase policy approved 2016-17 uttar pradesh

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 में ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 1470 रुपये/कुंतल
(b)1480 रुपये/कुंतल
(c) 1510 रुपये/कुंतल
(d)1525 रुपये/कुंतल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस योजना के तहत 1 अक्टूबर, 2016 से 28 फरवरी, 2017 तक राज्य एवं केंद्र सरकार की एजेंसियों के माध्यम से धान क्रय किया जाएगा।
  • विपणन वर्ष 2016-17 में कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1470 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
  • धान क्रय नीति के तहत धान खरीद का कार्यकारी लक्ष्य 50 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है।
  • किसानों से धान की खरीद उनके कृषि संबंधी अभिलेखों अथवा चकबंदी संबंधी संगत भूलेख के आधार पर की जाएगी।
  • सभी क्रय एजेंसियों द्वारा धान के मूल्य का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जाएगा, किन्तु जहां यह सुविधा नहीं होगी वहां एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3101